(शरफ़े इंतिसाब)
(१) पीराने पीर, दस्तगीर, रौशन ज़मीर, क़ुत्बे रब्बानी शहबाज़े ला मकानी महबूबे सुब्हानी, सैयदीना शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी बगदादी रज़ि
अल्लाहू तआला अन्हू
(२) तारके सल्तनत हज़रत सैयद सुल्तान मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी
किछौछवी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू
(३) सनादुल कामिलीन, कुतुबुल वासिलीन, सुल्तानुल आरिफीन, सिराजुस सालिकीन, आरिफे बिल्लाह, जाम ए शरीअत व तरीकत, हज़रत अल्लामा
शाह सैयद मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू
(४) मुजद्दिदे दीन व मिल्लत, इमामे इश्क़ व मोहब्बत सैयदी सरकारे आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान क़ादरी मुहद्दिसे बरैलवी रज़ि अल्लाहू
तआला अन्हू
(५) उस्तादुल असातिज़ा हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज अश्शाह मुफ्ती जलालुद्दीन अहमद अमजदी अलैहिर्रहमां