(मांगुर मछली खाना कैसा है?)

0



(मांगुर मछली खाना कैसा है?)

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू 
सवाल :- मांगुर मछली जिसे मोंगरा भी कहा जाता है वह खाना जाइज़ है या नहीं ?

साइल:- मुहम्मद मुहिउद्दीन रज़वी (भागलपुर, बिहार) 
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू 

जवाब :- दरयाई जानवर में मछली के एलावा सब हराम है, और मांगुर एक क़िस्म की मछली है जो जाइज़ व हलाल है अगरचे मरी हुई हो इसलिए कि मछली मरी हुई भी हलाल है जैसा की हदीस शरीफ़ से साबित है कि हुज़ूर नबी करीम ﷺ ने फरमाया कि हमारे लिये दो मुर्दार जानवर और दो खून हलाल किये गए हैं । मुर्दार जानवर में, मछली और टिड्डी है और दो खून, कलेजी और तिल्ली है। (हवाला- अनवारुल हदीस पेज़ नo 354)वल्लाहु तआला आलम व रसूलहू आलम 

लेखक
 मुहम्मद इबराहीम खान अमजदी
हिन्दी अनुवादक 
मुजस्सम हुसैन मिस्बाही (गोड्डा, झारखण्ड)
दिनांक - 16 अगस्त 2025 (शनिवार)
मिन जानिब
मसाइले शरईया ग्रुप 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top