(बिला चूड़ी के नमाज होगी ?)
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह
किया फरमाते हैं उलमाए दीन इस मसअला के बारे में कि अगर औरत के हाथ में एक भी चूड़ी न हो तो किया किया नमाज हो जाएगी हवाला के साथ जवाब इनायत फरमाएं
साइल:- फैजान खान (एम पी)
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू
बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम
अल'जवाब :हां नमाज़ हो जाएगी क्योंकि चूड़ी का हाथ में होना न तो शराइते नमाज़ (नमाज़ की शर्त) से है न फ़राइज़े नमाज़ (नमाज़ की फ़र्ज़) से है बल्कि चूड़ी औरत की ज़ीनत है और मर्द व औरत में इम्तियाज़ (फ़र्क़) पैदा करता है,जैसा कि हदीस शरीफ़ में है
عَنْ عَائِشَةَ رَضِيَ اللَّهُ عَنْهَا، أَنَّ هِنْدَ بِنْتَ عُتْبَةَ قَالَتْ : يَا نَبِيَّ اللَّهِ، بَايِعْنِي. قَالَ : " لَا أُبَايِعُكِ حَتَّى تُغَيِّرِي كَفَّيْكِ ؛ كَأَنَّهُمَا كَفَّا سَبُعٍ
हजरत आएशा रज़ी अल्लाहु तआला अनहा से रिवायत है कि हिन्दा बिन्त उतबा ने अर्ज़ किया या रसूल अल्लाह ﷺ मुझे बैअत फरमा लीजिए तो फरमाया हम तुमको बैअत नहीं करेंगे हत्ता कि तुम अपने हाथों में तब्दीली (बदल) कर लो, यह हाथ तो गोया दरिंदे के हाथ हैं (मिश्कातुल मसाबीह हदीस नo 4466 )वल्लाहु आलमु बिस्सवाब
लेखक
मुहम्मद इमरान क़ादरी तनवीरी साहब
हिन्दी अनुवादक
मुजस्सम हुसैन मिस्बाही (गोड्डा झारखण्ड)
(मिसाइले शरइया ग्रुप)