(घोंगा खाना कैसा है ?)
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू
सवाल :- घोंगा खाना कैसा है ? लोगों में यह मशहूर है कि घोंगा खा सकते हैं उलमाए किराम रहनुमाई फरमाएं।
साइल:- नूर आज़म रज़ा (गोरखपुर, यू पी)
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातहू
जवाब :- घोंगा खाना जाइज़ नहीं, दरयाई जानवर में सिर्फ मछली हलाल है, झींगा में एख़्तेलाफ़ है खाने से बचना चाहिए और घोंगा एक दरयाई जानवर है जो सीप के अंदर रहता है, बिला शक व शुबा हराम है क्योंकि यह एक क़िस्म का कीड़ा है, और कीड़ा के हराम होने में कोई शक नहीं।(माख़ूज, फ़तावा रज़विया पार्ट 20 पेज़ नo 339, रज़ा फाउंडेशन लाहौर)वल्लाहु आलम व रसूलहू आलम
लेखक
मौलाना मुहम्मद मासूम रज़ा नूरी
हिन्दी अनुवादक
मुजस्सम हुसैन मिस्बाही (गोड्डा, झारखण्ड)
दिनांक - 15 अगस्त 2025
मिनजानिब
मसाइले शरईया ग्रुप