(अज़ान के वक़्त कुत्ते क्यों भोंकते हैं?)

0

 (अज़ान के वक़्त कुत्ते क्यों भोंकते हैं?)

  सवाल  : अज़ान के वक़्त कुत्ते क्यों भोंकते हैं कुत्तों के भौंकने की वजह क्या है

  साईल :  मोहम्मद मेराज रज़ा बेलग्रामी शरीफ जिला हरदोई (यूपी)

  जवाब  : अज़ान के वक़्त कुत्तों का रोना हमारे यहां भी और दूसरी जगहों में भी होता है यह कोई परेशानी की बात नहीं और इससे बदफाली लेना सही नहीं अज़ान से शैतान गोज़ मारता हुआ भागता है और बाज़ मर्तबा बाज़ जानवरों को यह भागता नज़र आता है इससे घबराकर वह रोते और आवाज़ करते हैं।  जैसा की हदीस शरीफ में है कि  हज़रत अबू हूरैरा रज़ि अल्लाहू तआला अंह से मरवी है कि रसूलुल्लाह  फरमाते हैं जब अज़ान कही जाती है शैतान गोज़ मारता हुआ भागता है यहां तक की आज़ान की आवाज़ उसे ना पहुंचे जब आज़ान पूरी हो जाती है चला आता है फिर अक़ामत कहीं जाती है भाग जाता है जब पूरी हो लेती है आ जाता है और खतरा डालता है फलाँ बात याद कर फलाँ बात याद कर वह जो पहले याद ना थी यहां तक कि आदमी यह नहीं मालूम होता कि वह कितनी पढ़ी।  (बुखारी शरीफ जिल्द १ सफा २२२ )वल्लाहू आलम बिस्सावब  

 अज़ क़लममोहम्मद करीमुल्लाह रिज़वी
 (खादिमुत्तदरिस: दारुल उलूम मखदूमिया उशिवरा बरज जोगेश्वरी मुंबई)
 हिंदी ट्रांसलेट 
 मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top