(मस्जिद को तोड़ कर दूसरी जगह बनाना कैसा है?)

0

( मस्जिद को तोड़ कर दूसरी जगह बनाना कैसा है?)

 
 सवाल  : किया फरमाते हैं उलमा ए दीन व मुफ्तियान ए शरअ मतिन इस मसअला ज़ेल में कि ज़ैद ने अपनी पहले कुछ ज़मीन मस्जिद व मदरसा के नाम पर दिया था और लोगों ने ज़ैद के ज़मीन पर मदरसा तामीर कराया एक तरफ छप्पर रख कर नमाज़ भी पढ़ते थे अब बकर ने कुछ अपनी ज़मीन मस्जिद के नाम पर दिया है लोग बकर की ज़मीन मस्जिद मस्जिद तामीर कराना चाहते हैं और जब की ज़मीन जो मस्जिद के नाम पर थी उसको मदरसा में ले सकते हैं कि नहीं कुरान व हदीस की रौशनी में जवाब इनायत फरमाएं
 
 साईल :  मोहम्मद सिराजुल क़ादरी
  
 जवाब  : जो जगह मस्जिद के लिए वक़्फ हो गई क़यामत तक मस्जिद ही रहेगी उस में कोई और तसर्रिफ जायज़ नहीं  जैसा कि मेरे इमामे अहले सुन्नत फिक़्ह ए बा कमाल इमाम अहमद रज़ा खान क़ुदुस सिर्रा तहरीर फरमाते हैं  मस्जिद को इसलिए शहिद करना कि वह जगह तर्क कर देंगे और दूसरी जगह मस्जिद बनाएंगे मुतलक़न हराम है अल्लाह फरमाता है ।  उस से बड़ा ज़ालिम कौन है जो अल्लाह तआला की मस्जिदों में उसका ज़िक्र करने से रोके और उन की बर्बादी की कोशिश करे। 

 और अगर इसलिए शहीद की की यहीं अज़ सर नौ उस की तामीर कराए तो अगर यह अमर है हाजत व बिला वजह सही शरई है तो लगव व अब्स बे हुरमती मस्जिद तौज़ी ए माल है और यह सब नाजायज़ है
 
 रसूलुल्लाह  ने फरमाया कि बेशक अल्लाह  पाक ने तुम्हारे लिए तीन चीज़ों को नापसंद फरमाया क़ील व क़ाल  कसरत ए सवाल और माल को ज़ाए करना
 
 और अल्लाह  तआला ने इरशाद फरमाया की
 
 फुज़ूल खर्ची मत करो क्योंकि फुजूल खर्ची करने वाले शैतानों के भाई होते हैं
 
 हिदाया में है  (फुजूलखर्ची करना हराम है)
 
 और अगर बमसलीहत शरई है मसलन और ज़मीन शामिल करके तौसीअ की जाएगी या बिना कमज़ोर हो गई है महकुम बनाई जाएगी अस्ल बानी मस्जिद वरना अहले मोहल्ला को इसमें एख्तियार है(जैसा कि हिंदीया और दुर्रे मुख्तार वगैरा में है) (फतावा ए रिज़वीया शरीफ जदीद जिल्द १६ सफा ३५५ मकतबा दावते इस्लामी)  
 
 अज़ क़लम  
मोहम्मद राशीद मक्की 
(ग्राम मलिकपुर कटिहार बिहार)

 हिंदी ट्रांसलेट
  मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी
 (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)
 
 
  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top