सेहरी में फज्र की अज़ान तक खाना कैसा है?

0

सेहरी में फज्र की अज़ान तक खाना कैसा है?


सवाल: सेहरी में जो लोग फज्र की अज़ान तक खाते पीते रहते हैं उनका रोज़ा होगा या नहीं

साईल:मोहम्मद अरकान सुल्तानपुर

जवाब: जो लोग फज्र की अज़ान तक खाते पीते रहते हैं उन का रोज़ा नहीं होता क्यों कि फज्र की अज़ान सेहरी का वक़्त खत्म होने के बाद शुरू होती है जैसा कि हजरत अल्लामा मुफ्ती मुनीबुर्रहमान साहब क़िबला तहरीर फरमाते हैं कि रोज़ा 1 महदूद वक़्त के लिए अल्लाह पाक के हुक्म से इबादत की नियत से खाने-पीने और जिंसी अमल से रुक जाने का नाम है

लिहाज़ा जूंही सुब्ह सादिक़ शुरू हुई जिस का वक़्त इंतहा ए सेहर के उनुवान से आज कल रेडियो टेलीविजन मुख्तलिफ एदारों के मतबुआ नक्शा ए ज़ात अखबारात और मसाजिद से मुश्तहर हो जाता है और अज़ान ए फज्र सेहरी का वक़्त खत्म होने पर ही शुरू होती है लिहाज़ा उस वक़्त खाना पीना मना है और उस से रोज़ा फासिद हो जाएगा और उस कि क़ज़ा लाज़िम होगी आप सेहरी खत्म होने के चंद मिनट बाद खाएं चंद घंटे बाद आप ने शरीअत की बंदिश को तोड़ दिया तो रोज़ा ना रहा (तफहीमूल मसाईल जिल्द 2 सफा 192)

 अज़ कलम
 मेराज अहमद मिस्बाही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top