(साढ़े चार (४:३०) माशा का जदीद वज़न कितना होता है?)
सवाल : जी उलमा ए किराम से एक मसला अर्ज़ है जी मसला यह है कि साढ़े चार (४:३०) माशा कितना होता है ? लिहाज़ा उलमा ए किराम से गुज़ारिश है कि रहनुमाई फरमाइएं बहुत बहुत मेहरबानी होगी फक़्त वस्सलाम
साईल : निकहत अत्तारिया (राजस्थान)
जवाब : सुरते मज़कूरा में ४:३० माशा के वज़न के तअल्लुक़ से जदीद औवज़ान जो जामिअतुर्रज़ा बरेली शरीफ से तरतीब दी गई है ४:३० माशा २० क़रात का यानी ४ ग्राम ६६५ मीली ग्राम ३ खम्स का होता है और (फतावा ए मरकज़ ए तरबीयत इफ्ता) मैं भी इसी के मुताबिक़ है(फतावा अकरमी सफा 380)
मोहम्मद सुल्तान रज़ा शम्सी
(बलहा धनुषा नेपाल)
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी
(दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)