(तख्त नशीनी)

0

(तख्त नशीनी)

जब हुज़ूर सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रज़ि अल्लाहु अन्ह की उम्र मुबारक 22 साल की हुई यानी 729 हिजरी में तो आप के वालिद सुल्तान सैय्यद इब्राहिम नूर बख्शी का विसाल हो गया (इस में एख्तलाफ है बाज़ मुअर्रखीन ने लिखा है 722 हिजरी में जब कि आप 15 साल के थे) उसूलो ज़ाब्ता के मुताबिक़ ताज शाही आपके सर की ज़ीनत बना और इनाने हुकूमत आप के हाथों में आई आरिफ बिल्लाह वद्दीन की आगोश तरबियत और फैज़ाने नज़र ने आप की जिंदगी को कुछ इस अंदाज़ से मुज़ैयन और मुकम्मल कर दिया था चंद साल में आप के कारे हुकूमत और अदलो इंसाफ का चर्चा चहार सू होने लगा सरहद और दूर दराज़ इलाकों से अवाम दरबार जो कि दूरबार था अपनी आरज़ूओं और तमन्नाओं की तकमील व खोशा चीनी के लिए जौक़ दर जौक़ आने लगे जो भी आता आपकी सखावत से फैज़याब होता और दिली मुराद भर कर वापस होता, आपकी सिपहियाना सलाहटआपकी सिपहियाना सलाहियत इल्म व दोस्ती शुजाअत व सखावत से मुतअल्लिक़ आज का मुअर्रिख हैरान है कि उस कमसिनी में उमूरे हुकूमत का इस खूश असलूबी से कैसे और क्यों कर मुमकिन हुवा।

आपकी सल्तनत से मुगलों की हुकूमत की सरहद मिलती थी मुगल बहुत शर पसंद और जंगजू क़ौम थी आपकी कम उम्री से फायदा उठाने की गर्ज़ से आपकी हुकूमत सरहद की तरफ अपनी फौज को पेश क़दमी का हुक्म दिया मुखबिरों ने उनकी इस नाज़ेबा हरकत की खबर आप तक पहुंचाई आप ने मजलिसे मुशावरात तलब की वज़रा और फौजी ओहदा दारों ने एक ज़बान हो कर मशवरा दिया की एक लश्कर जरार आज़मूदा और तजुर्बा कार जरनैल की सर करदगी में फौरी तौर पर रवाना किया जाए, लेकिन आपने इस मशवरा की मुखालिफत करते हुए फरमाया कि मैं बा नफ्स नफीस खूद इस जंग में शिरकत करूंगा।

चुनांचे एक लश्कर लेकर आप सिमनान की फसील से बाहर निकल पड़े दुश्मनों से मुक़ाबला हुवा घमसान का रन पड़ा कुश्तों के पुश्ते लग गए हज़ारों मुगल वस्ल जहन्नम हुए और हजारों ज़ंजीर में जकड़ कर सिमनान लाए गए जिन्हें आपके लुत्फ करम ने आज़ाद करने का हुक्म दिया।

हुकूमत के बारे गिरां के बावजूद मशाईख और सुफिया ए किराम के औराद वज़ाईफ और तरीक़ा सुनन व नवाफिल में फर्क़ नहीं आने पाया था एक रात हज़रत खिज़्र अलैहिस्सलाम ने आप से फरमाया कि अभी आपको सल्तनत का काम करना है लेकिन मुजमल तरीक़ा पर इस्म मुबारक अल्लाह के मआनी का मुलाहिज़ा बिला वास्ता लिसान अपने क़ल्ब करते रहो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top